बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) का पूरा नाम बर्नार्ड जीन एटिएने आर्नल्ट (Bernard jean Etienne Arnault) है। इनका जन्म 5 मार्च 1949 को France के रॉबेक्स, फ्रांस में हुआ था बर्नार्ड के पिता जीन लियोन Arnault एक मैन्युफैक्चरर थे और इनकी माता मैरी जोसेफ सेबिनल के नाम से जानी जाती है ।
बर्नार्ड की शुरुआती पढ़ाई रौबक्स , फ्रांस में हुई । इसके बाद इन्होंने लाइस मकसेंसे वंडर मीरच ( lyce`e Maxence Van Der Meersch)
से ग्रेड्यूशन कंप्लीट किया और फिर पेरिस के इकोल पॉलिटेक्निक पलसेउ से 1971 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
ग्रेज्यूशन के बाद बर्नाड अपने पिता की सिवील इंजीनियरिंग कंपनी
' फेरेट सेविनल ' में काम करने लगे । उन्होंने कंपनी में बदलाव के लिए अपने पिता को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए , जिससे कंपनी तेजी से आगे बढने लगी।
1976 में बर्नार्ड के पिता को 40 मिलियन french का फायदा दिलाया । इससे उनके पिता बर्नार्ड की प्रतिभा को पहचान गए और उनके सुझावो पर तेजी से काम करने लगे । इसी दौरान बर्नार्ड ने अपने पिता को रियल स्टेट में हाथ अजमाने का सुझाव दिया । उनके पिता बर्नार्ड के इस सुझाव पर अमल किया । और इस प्रकार उनकी कंपनी फेरिनल ( Ferinel) का जन्म हुआ । सन 1981 में france की सत्ता में परिवर्तन हुआ और वहां पर फ्रेंच सोशलिस्ट सत्ता में आ गए।इस दौरान कुछ ऐसी स्थितियां बनी कि सरकार ने अर्नाल्ट फैमिली को बेहद आहत हुई और वह अमेरिका चली गई।
कैब ड्राइवर ने दिया मंत्र
बर्नार्ड का यह देश निकाला भी उनके लिए एक अवसर साबित हुआ। एक दिन कैब से जा रहे थे । रास्ता लंबा था , कैब के ड्राइवर से बात करने लगे । ड्राइवर उनके बात करने के लहजे को पहचान गया
उसने पूछा ----- सर आप कही बाहर से आए है क्या , यहां के तो नही लगते , इसपर बर्नार्ड ने बताया कि वे फ्रांस के रहने वाले है । फिर वे बोले,
फ्रांस के बारे में कुछ जानते हो ? इस पर वह ड्राइवर मुस्कुराया और धीरे से बोला , सॉरी सर मैं फ्रांस के बारे मे ज्यादा तो नहीं जानता ।पर हां , मैने क्रिस्टियान डीयार का नाम सुना है।
कैब ड्राइवर की यह बात बर्नार्ड के दिमाग में घर कर गई । सन 1983 में फ्रांस में सत्ता परिवर्तन होने पर अर्नाउल्ट फैमिली फ्रांस लौट आए वापस। फ्रांस लौटने के बाद उन्हें लगा कि फ्रांस की पहचान उनके फैशन प्रोडक्ट से है। जिसके लिए उसे सारी दुनिया के लोग जानते है । इसीलिए मुझे इस फील्ड में निबेश करना चाहिए।
और तभी सन 1984 में लगातार घाटे में चल रही फ्रांस की चर्चित कंपनी बाऊसैक ( Boussac) बिकने के कगार पर जा चुकी । उसका एक ब्रांड था Cristiyan Dior जिसकी कैब ड्राइवर ने चर्चा की थी । बर्नाड ने इस अवसर को लपक लिया और 95 बिलियन डॉलर में बाउसैक को खरीद लिया।
इसी बीच फ्रांस के मशहूर फैशन ब्रांड लुइस बिदान ( Louis Vuitton) का एक अन्य कंपनी मोयत एनिसी में मर्जर हो गया और इस तरह एलएमवीएच LMVH ग्रुप अस्तित्व में आया ।इस ग्रुप के पास डियोर का परफ्यूम बिजनेस भी था इस वजह से बर्नार्ड की इस कंपनी में रुचि जागी और उन्होंने उसके 24 परसेंट शेयर्स खरीद लिए।
सन 1989 तक बर्नार्ड ने LMVH में 01 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया और उसके 43.5 शेयर अपने नाम करा लिए।
इसी बीच 13 जनवरी 1989 को कंपनी के एक्सक्यूटिव मैनेजमेंट बोर्ड का इलेक्शन हुआ जिसमे वे 35 प्रतिसत वोटिंग सपोर्ट से कंपनी के चेयरमैन बन गए ।
कंपनी के चेयरमैन बनने के बाद बर्नार्ड ने कई क्रान्तिकारी फैसले लिये, जिससे कंपनी के बिज़नेज में ज़बरदसत उछाल आया। बर्नार्ड की नीतियों की वजह से 11 साल में कंपनी का बिज़नेस 15 गुना बढ़ गया और उसका प्रॉफिट 500 प्रतिशत तक जा पहुंचा।
बर्नार्ड अरनॉल्ट यहीं पर नहीं रूके। उनका फैशन कंपनियों के
प्रति 'जुनून 'धीरे धीरे बढ़ता गया। उन्होंने सेलीन, मार्क जेकब,
डीकेएनवाई, थामस पिंक जैसे फेमस ब्रांड खरीद कर फैशन
की दुनिया में अपनी धाक जमा दी। इसके साथ ही उन्होंने
इटैलियन ज्वैलरी कंपनी बुलगरी Bvlgari, लक्ज़री होटेल
ग्रुप बेलमॉन्ड Belmond और टिफ्फनी Tiffany जैसी
मशहूरकंपनियों को भी खरीदा और फ्रांस ही नहीं पूरी
दुनिया में उनकी तूती बोलने लगी।
फैशन के अलावा बर्नार्ड ने कई अन्य ब्रान्ड्स में भी निवेश
किया है, जिनमें ज़ी बैंक, बू डॉट कॉम, नेटफ्ल्क्सि जैसे नाम
प्रमुख हैं। Forbes कंपनी के मुताबिक वर्तमान में बर्नार्ड की
नेटवर्थ France की GDP के 3% के बराबर तक पहुंच गयी।
Family : बर्नार्ड अरनॉल्ट की दो बार शादी हो चुकी है और इनके पांच बच्चे हैं। बर्नार्ड की पहली शादी 1973 में ऐनी देवरीन Anne Dewavrin से हुई, लेकिन 1990 में तलाक हो गया। उनकी दूसरी शादी 1991 में हेलेन मर्सियर Hélène Mercier से हुई। वे एक पियानो वादक हैं। बर्नार्ड
की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं, और दूसरी से तीन, जिनमें से एक लड़की है और चार लड़के। उनकी लड़की डेल्फिन अरनॉल्ट Delphine Arnault लुई विदॉन |
कंपनी में ही डायरेक्टर और एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेन्ट के रूप में कार्य कर रही है। उनके चारों लड़कों के नाम है अंटोईन अरनॉल्ट (Antoine Arnault), अलेक्जेंडर अरनॉल्ट Alexandre Arnault, फ्रेडरिक अरनॉल्ट Frédéric Arnault और जीन अरनॉल्ट Jean Arnault इनमें से जीन के अलावा बाकी के तीनों लड़के किसी न किसी कंपनी से जुड़े हुए हैं और अपने पिता के बिज़नेस में उनकी मदद
कर रहे हैं।
बर्नार्ड अरनॉल्ट के शौक और पहल
बर्नार्ड अरनॉल्ट एक कलाप्रेमी व्यक्ति हैं। वे मशहूर आर्टिस्ट की कलात्मक पेंटिंग्स के कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा वे हर साल अपनी कंपनी LMVH के बैनर तले Young Fashion Designer का एक इंटरनेशनल कॉम्पीटीशन भी करवाते हैं, जिसके विजेता को कंपनी की तरफ से एक साल की मेन्टोरशिप दी जाती है और उनका अपना डिज़ाइनर लेबल बनाने में मदद की जातीहै। बनाई नेचर, कल्चर और झूमन वैल्यूज के प्रति भी समर्पित रहते हैं।
उन्होंने 2019 में अमेजन रेन फॉरेस्ट में लगी आग को बुझाने के लिए 11 मिलियन डालर्स दान में दिये थे। इसके अलावा वे कल्चरल और आर्टिस्टिक प्रोग्राम्स के लिए भी समय समय पर सहयोग करते रहते हैं।
बर्नार्ड अरनॉल्ट के पुरस्कार एवं सम्मान
बर्नार्ड अरनॉल्ट को उनके आर्थिक और सामाजिक योगदान के लिए समय समय पर विभिन्नि पुरस्कार
सम्मान भी प्रदान किये जाते रहे हैं।
और उन्हें वर्ष 2007 में फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान के रूप में 'सेना के सेनापति' का नाम दिया गया था। 2007 में ही
उन्हें टाइम मैग्ज़ीन ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था। उन्हें 2007 में फ्रेंच लीजन ऑफ ऑनर और 2011 में फ्रेंच लीजन ऑफ ऑनर का ग्रैंड ऑफिसर भी बनाया गया। वर्ष 2011 में ही उन्हें वुड्रो विल्सन इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्कॉलर्स से कॉर्पोरेट नागरिकता पुरस्कार
प्रदान किया गया ।। इसके अलावा वर्ष 2014 में The Museum of Modern Art का प्रसिद्ध David Rockfeller पुरस्कार भी उन्हें प्रदान किया जा चुका है।
बर्नार्ड अरनॉल्ट के बिज़नेस की खास बात यह है कि वे स्टार ब्रांड्स में निवेश करते हैं। ऐसे ब्रांड्स, जो अपनी क्वालिटी और क्लास के लिए जाने जाते हैं। वे अपने ब्रांड्स की क्वालिटी पर बेहद ध्यान देते हैं। इसके लिए वे मशीनों में तुलना में स्किल्ड वर्कर को ज्यादा महत्व देते हैं। वर्तमान में बर्नार्ड के पास 75 से भी अधिक पॉपुलर ब्रान्ड्स हैं, जिनमें फैशन, वाइन्स, परफ्यूम्स, कॉस्मेटिक्स और ज्वेलरी प्रमुख हैं। उनके अपने ब्रान्ड्स के लगभग 5500 स्टोर हैं, वे समय की नब्ज़ पर नज़र रखते हैं। यही कारण है कि एक ओर वे टॉप सिंगर रेआना के साथ कोलेबरेशन करते हैं, वहीं दूसरी ओर तेजी से उभरते हुए ब्रांड्स को अपने ग्रुप में शामिल करते रहते हैं।
बर्नार्ड अरनॉल्ट बेहद एक्टिव हैं। आज भले ही उनके बिज़नेस में उनके बच्चे उनकी मदद कर रहे हैं, पर
आज भी वे अपनी कंपनियों के प्रोडक्शन, मार्केटिंग और सेल्स की सभी योजनाओं पर पूरी नजर रखते हैं
और नियमित तौर पर अपने स्टोर्स पर विजिट करके कस्टमर्स का फीडबैक लेते रहते हैं। इसके साथ ही वे
अपने प्रतिद्वद्वियों के स्टोर्स पर भी नियमित रूप से जाते हैं, ताकि उनकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को समझ सकें
और उनसे कुछ नया सीख सकें।