Warren Buffett
Born: August 30th, 1930
Chair and CEO of
Berkshire Hathaway
• Legendary value investor known as the
'Oracle of Omaha' and is one of the world's
most successful and closely followed investors
• Has amassed a personal fortune in excess
of $100 billion
• Has donated the vast majority of his wealth
to the Bill & Melinda Gates Foundation.
Bloomberg Report
As of December 21, 2022
The Bloomberg Billionaires Index is a daily ranking of the world's richest people. Details
about the calculations are provided in the net worth analysis on each billionaire's profile page. The figures are updated at the close of every trading day in New York.
Rank Name Total net worth $.Country.
1. Bernard Arnault $161B. France
2. Elon Musk. $148B. United States
3. Gautam Adani. $127B. India
4. Bill Gates. $1098. United States
5. Jeff Bezos. $108B. United States
6. Warren Buffett. $105B. Unitedstates
7. Larry Ellison. $92.0B. United states
8. Mukesh Ambani. $89.7B. India
वॉरेन बफेट बर्कशायर हैथवे को मालिक और शेयर बाजार के सबसे बेहतरीन निवेशको में से एक माने जाते हैं. फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी की गई रैंकिंग के अनुसार वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और 2008 में जारी की गई सूची के अनुसार उनकी नेटवर्थ 62 अरब अमरिकी डॉलर से ज्यादा है ।
वॉरेन बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 के ओमाहा के नेब्रास्का कस्बे में हुआ था। ओमाहा
का होने की वजह से उन्हें ओमाहा की देववाणी या ओमाहा का ऑरेकल भी कहा जाता है।
वॉरेन के पिता का नाम हावर्ड बफेट और माता का नाम लीला स्टॉल था।
उनके पिता भी शेयर बाजार में एक निवेशक और सलाहकार के तोर पर काम करते थे,
कहना गलत नहीं होगा कि वॉरेन को निवेश करने की कला विरासत में मिली थी। उन्न
भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए शेयर बाजार में ही अपना भविष्य तलाश करने का फैसला लिया।
केवल ग्यारह साल की उम्र में अखबार बेचने का काम किया और उन अखबार से जो
बचता उन्हें किसी न किसी चीज में इन्वेस्ट कर देते। साल 1942 में, जब वॉरेन बफेट 11
के थे, उन्होंने पहली बार शेयर खरीदा। उन्होंने सिटी सर्विस प्रीपेर्ड (CITGO) के 6 शेयर
खरीदे थे। उस वक्त उन्होंने एक शेयर 38 डॉलर में लिये थे।
15 साल की उम्र में उन्होंने एक पिन बॉल खरीदा और एक सलून में हिस्सेदारी के साथ रख दिया, ताकि सलून में आये कस्टमर बोर न होये और अपना मनोरंजन जारी रखे। बफेट को यह अंदाजा नहीं था, की यह बिज़नेस इतना चल पड़ेगा क्योकि समय के साथ साथ देखते ही देखते ही कुछ महीनों में वॉरेन बफेकुछट एक से पीनबॉल से तीन पीनबॉल के मालिक बन गए। उन्होंने हिस्सेदारी के तौर पर खूब कमाई की। बफेट ने अब तक जो पैसा कमाया वह सिर्फ अपनी मेहनत और निवेश के जरिये कमाया।
वॉरेन बफेट चाहते थे कि उनकी पढ़ाई हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में हो, लेकिन उन्हें किसी कारण एडमिशन नहीं मिला। नेब्रास्का यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट करने के बाद बफेट ने हार्वर्ड बिजनेस
स्कूल के लिए अप्लाई किया था। लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिला था।बाद में उन्होंने कोलंबिया बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया।
ऐसा नहीं ही वॉरेन बफेट बिना संघर्ष के ही
आज दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत बन चुके हैं, बल्कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपनी जिंदगी में तमाम असफलताओं का भी सामना करना पड़ा। जब वॉरेन बफेट ने अपने शुरुआती निवेश एक गैस स्टेशन खरीदा थे, जिसमें उन्हें में काफी नुकसान उठाना पड़ा था
वॉरेन को सही मायनों में काम करने का अवसर तब मिला जब बेंजामिन ग्राहम ने उन्हें 12 हजार डॉलर वेतन पर अपनी फर्म में नौकरी पर रखा। इस नौकरी के दौरान ही उन्हें शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को फायदे के लिए इस्तेमाल किए जाने के तरीको की समझ को विकसित करने का अवसर मिला।
दो वर्ष बाद बेंजामिन ग्राहम ने सेवानिवृति ले ली। एक बार फिर वफेट ने अपना काम शुरू करने की योजना बनाई और बफेट पार्टनरशिप लिमिटेड के नाम से निवेश फर्म बनाई। इसी फर्म में हुई अपनी कमाई से बफेट ने अपना पहला और वर्तमान घर 31 हजार 500 डॉलर में खरीदा। इसके बाद तो वॉरेन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1962 आते-आते महज 32 साल की उम्र में अमेरिका को एक नया करोड़पति मिल चुका था-
वॉरेन बफेट। उनकी साझेदारियों की नेटवर्थ 7 करोड़ 17 लाख डॉलर से ज्यादा हो चुकी थी और इसमे में 10 लाख 25 हजार से ज्यादा की रकम अकेले वॉरेन की थी। इसके बाद उनकी जिंदगी में आया वर्कशायर हैथवे वॉरेन ने तेजी से इस कंपनी के शेयर्स को खरीदना शुरू कर दिया और 1965 तक इस कंपनी का नियंत्रण उन्होंने अपने हाथों में ले लिया। इस कारनामें को अंजाम देते वक्त उनकी उम्र महज 35 साल थी।
Berkshire Hathaway के बारे में जानिए
Berkshire Hathaway Inc. एक होल्डिंग कंपनी हैं। इसकी कई सब्सिडियरी कंपनियां हैं जो विभिन्न तरह के कारोबार में लगी हुई हैं। इसकी सब्सिडियरी कंपनियां इंश्योरेंस और Reinsurance,यूटिलिटी और एनर्जी, एनर्जी, फ्रेट रेल ट्रांसपोर्टेशन, मैन्यूफैक्चरिंग और रिटेलिंग
जैसे सेक्टर्स में सक्रिय है।
Berkshire Hathaway one share price on 20 December 2022
बर्कशायर ने सफलता की सीढ़िया चढ़नी शुरू कर दी। इसी कंपनी के साथ काम करते हुए उन्होंने सभापति के तौर पर चिट्टियां लिखी, जो पूरी दुनिया में मशहूर हुईं. 1979 पहला साल था जब
वॉरेन का नाम पहली बार फोर्ब्स की अमीरों की सूची में आया। इससे पहले कुछ शेयर्स खरीद में उन्हें जांच का भी सामना करना पड़ा लेकिन वॉरेन इसमें से बेदाग बाहर आए। इसके बाद तो वॉरेन
सफलता शब्द को भी छोटा बना दिया।उन्हें सर्वकालिक महान पूंजी प्रबंधक स्वीकार कर लिया गया। 2008 में उन्होंने बिल गेट्स को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर
आदमी होने का खिताब भी अपने नाम कर लिया. इसी बीच 75 साल की उम्र में उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए
अपनी संपति का बड़ा हिस्सा मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के नाम कर दिया और सिंपसन को अपना उत्तराधिकारी चुन लिया।
वॉरेन बफेट का निजी जीवन:-
वॉरेन बफेट का निजी जीवन भी उतना ही रोमांचक है जितना उनका प्रोफेशनल जीवन। अपनी पत्नी सुसान थॉम्पसन से उनका संबंध खट्टा-मीठा कहा जा सकता है. इस जोड़े के तीन संतान हुई लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही 1977 से दोनो ने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया हालांकि उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया।
वॉरेन ने 2006 में सुसान की मृत्यु के दो साल बाद ही अपनी मित्र एस्ट्रिड मेंक्स के साथ शादी की। इन दोनों की दोस्ती वॉरेन की पत्नी सुसान ने ही करवाई थी।इसके अलावा वॉरेन बफेट को ब्रिज खेलने का बहुत शौक है और इसके लिए वे बिल गेट्स और पॉल एलन को अपना साथी बनाते थे। उन्होंने गोल्फ के लिए होने वाले रायडर कप की तर्ज पर ब्रिज के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था।
पूरा 'जीवन उन्होने इतनी सादगी से बिताया कि कभी-कभी इस मितव्ययता के लिए उनका मजाक भी उड़ाया गया लेकिन जब उन्होंने बताया कि उनका दिल कितना बड़ा है और अपनी सारी संपत्ति दान कर दी, तब लोगों का मन उनके प्रति आदर भाव से झुक गया. दुनिया का यह सबसे अमीर आदमी आज भी अपनी
कार खुद चलाता है, उनके पास कोई सेलफोन नहीं और उनकी मेजपर कोई कम्प्यूटर भी नहीं है।
दिग्गज निवेशक एवं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक वारेन बफेट (Warren Buffet) चैरिटी के लिए जाने जाते हैं। चैरिटी के काम को आगे बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित होने वाला उनका सालाना पावर लंच (Buffet Power Lunch) भी हमेशा सुर्खियों में रहा है। इस साल एक अज्ञात बिडर ने बफेट के साथ लंच करने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। कभी नहीं टूट पाएगा ये रिकॉर्ड
ईबे (EBay) और ग्लाइड फाउंडेशन (Glide Foundation) ने मिलकर बफेट पावर लंच के लिए नीलामी का आयोजन किया। इस नीलामी में शुरुआती बोली 25 हजार डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये थी।12 जून से शुरू हुई इस नीलामी में 17 जून को एक अज्ञात बोलीदाता ने 19,000,100 डॉलर यानी करीब 148.34 करोड़ रुपये की बोली लगाई। यही सबसे बड़ी बोली साबित हुई। यह अभी तक बफेट पावर लंच के लिए किसी भी साल मिली सबसे बड़ी बोली है। एक तरह से यह ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जो कभी टूट नहीं पाएगा क्योंकि औपचारिक तौर पर यह दिग्गज इन्वेस्टर्स का आखिरी पावर लंच है।
वारेन बफे की निवेशकों को सलाह :-
वारेन बफे ने जीवन में पैसे से जुड़ी सफलता पाने के लिए एक बेहतरीन मंत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि हर व्यक्ति को पैसे के कम से कम 2 स्रोत विकसित करने चाहिए। इसका फायदा यह है कि अगर किसी वजह से आपकी आमदनी का एक स्रोत प्रभावित होता है, तो आपको दूसरे स्रोत से आमदनी होती रहेगी। इससे आपके जीवन में कभी भी पैसे का प्रवाह थमेगा नहीं और आपके सभी जरूरी काम समय से होते रहेंगे।पोर्टफोलियो में हो विविधता वारेन बफे ने निवेशकों को कहा है कि अपने सभी निवेश एक माध्यम में ना करें। वारेन बफे की इस सलाह का मतलब पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन है। अगर आपको शेयर बाजार से कमाई करने के गुड़ आते हैं।
तब भी आपको अपने सारे पैसे किसी एक कंपनी या सेक्टर के शेयर में नहीं लगाने चाहिए। इसके साथ ही आपके पोर्टफोलियो में कुछ हिस्सेदारी सोने की, कुछ हिस्सेदारी की रियल स्टेट की और अन्य विकल्प होने
चाहिए। इससे फायदा यह होता है कि अगर कोई एक निवेश मनमाफिक रिटर्न नहीं दे पाता है तो दूसरा विकल्प आपको ठीक-ठाक रिटर्न दे सकता है।
आमदनी का 20 फीसदी बचत :-
वारेन बफे ने लोगों को अमीर बनने के लिए एक शानदार टिप्स दिया है। वारेन बफे ने कहा है कि
अगर आपकी हर महीने की आमदनी ₹10,000 है तो आपको ₹2,000 जरूर बचाना चाहिए। यह
₹2000 आपकी इमरजेंसी में काम आ सकते हैं। वारेन बफे की सलाह भी कुछ इसी तरह की है।
सोच-समझकर लें जोखिम
वारेन बफे ने कहा है कि आपको उतना ही जोखिम लेना चाहिए जितना आप आसानी से उठा सकें। इसके लिए वारेन बफे ने एक बेहतरीन उदाहरण दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आप नदी किनारे बैठ कर दोनों पैर पानी में डालकर उसकी गहराई नापने की कोशिश करेंगे तो आप डूब सकते हैं। इसके लिए जरूरी यह है कि आप एक हाथ से मजबूती से किनारे को पकड़े रहें और
एक पैर पर खुद का बैलेंस बनाकर दूसरे पैर से नदी का अंदाजा लगाएं। अगर आप इस तरीके से
नदी की गहराई का आकलन करेंगे तो आप डूबने से बच सकते हैं।
जल्द अमीर ना बनें
वारेन बफे ने कहा है कि शेयर बाजार में जल्द अमीर बनने का लालच आपको गलत दिशा में ले जा सकता है. अच्छा पोर्टफोलियो बनाना और शेयर बाजार से कमाई करना एक लंबी प्रक्रिया है, इसके लिए काफी धैर्य रखना पड़ता है. शेयर बाजार से अच्छी कमाई के लिए आपको बढ़िया बिजनेस मॉडल और बेहतर मैनेजमेंट वाली कंपनियों में निवेश करने की जरूरत है।
Excellent Tips by Warren Buffett
“कमाई : कभी भी अकेली आय पर निर्भर न रहे। आय का दूसरा साधन बनाने के लिये निवेश करे।”
“सफलता : जब मौके आते है तभी आप कोई काम करते हो। मेरे जीवन में एक ऐसा पल भी आया था
जब मेरे पास उपायों का गठरा पड़ा था। लेकिन यदि मुझे अगले हफ्ते कोई उपाय आता है तो ही मै कुछ
कर पाउँगा अन्यथा मै कुछ नही कर पाउँगा।"
■ “खर्च : यदि आपको जिसकी जरुरत नही है वो चीज़े आप खरीद रहे हो तो एक दिन आपको जिन चीजो
की जरुरत है उस चीजो को बेचना पड़ेगा।"
। “सेविंग : खर्च करने के बाद जो बचे उसे सेव न करे लेकिन सेव करने के बाद जो बचा उसे खर्च अवश्य
करे. "
■ “जोखिम: कभी भी नदी की गहराई को दो पैरो से नही नापना चाहिये।”
“निवेश: कभी भी अपने सारे अन्डो को एक ही बास्केट में न डाले।”
“इंसानियत: यदि आप इंसानियत के 1% लकी लोगो में भी शामिल हो, तो आप 99% लोगो को
इंसानियत सिखा सकते हो।"